बीते 5 जुलाई को अज्ञात अपराधियों द्वारा हरलाडीह ओपी निवासी 50 वर्षीय विदेशी हेंब्रम का धारदार हथियार से हत्या करने वाला आरोपी केदार हेंब्रम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी पुलिस कप्तान अमित रेनू ने न्यू समाहरणालय परिसर स्थित पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि खुखरा थाना क्षेत्र के डुमरियाटांड़ निवासी विदेशी हेंब्रम का धारदार हथियार से हत्या किया गया था। जिसके बाद पुलिस अवर निरीक्षक शशि सिंह के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित कर अनुसंधान जारी किया गया। अनुसंधान के क्रम में पारिवारिक जमीन विवाद को लेकर हत्या का मामला प्रकाश में आई। इस कांड के उद्भेदन को लेकर तत्परता दिखाते हुए छापेमारी टीम ने मुख्य आरोपी को उसी के फुफेरा साढू सोबरन हांसदा के घर से गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा गहन पूछताछ के दौरान अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। अपराध कर्मी के निशानदेही पर शुक्रवार को अभियुक्त के घर के पास से पुआल के ढेर से छुपा कर रखा हुआ घटना में प्रयुक्त खून लगा हुआ कुल्हाड़ी और अभियुक्त का कपड़ा बरामद किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी अभियान गुलशन तिर्की, एएसपी हरीश बिन जमा समेत अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।