गिरिडीह में कानून व्यवस्था को लेकर बड़े पैमाने पर फेरबदल की गयी है। बता दें की कई सालों से एक ही जगह पर पदस्थापित पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। जिले के एसपी अमित रेणू ने सभी को अविलंब योगदान देते हुए अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा है। वहीं थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी को निर्देश दिया है कि एक सप्ताह के अंदर उपरोक्त पदाधिकारियों से कांड का प्रभार ग्रहण करने को कहा जाए। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है की कांड का प्रभार लेने के बाद सभी यह प्रमाण देंगे की उन्हें सभी कांडों का प्रभार सौंप दिया गया है।




