युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हसनैन अली के नेतृत्व में अग्निपथ स्कीम के विरोध में टावर चौक पर प्रधानमंत्री व गृहमंत्री मोदी का पुतला दहन किया गया।इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई !मौके पर
जिला अध्यक्ष हसनैन अली ने कहा कि अग्नीपथ स्कीम लाकर देश के नौजवान छात्र युवाओं को केंद्र सरकार की ओर से लॉलीपॉप दिखाने का काम किया गया और मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि पूरे देश के युवाओं को कहीं ना कहीं ठगने का काम किया गया है। जिसके विरोध में कांग्रेस पार्टी पूरे देश में आज इसका विरोध कर रही है और निराश छात्र युवाओं के साथ युवा कांग्रेस पूरे दमखम के साथ खड़ी है। इसी संदर्भ में गिरिडीह में यह कार्यक्रम किया गया और जल्द ही आने वाले दिनों में विधानसभा समेत विभिन्न प्रखंडों में भी इस अग्नीपथ स्कीम के विरोध में मजबूती के साथ आंदोलन – प्रदर्शन करेगी !
मौके पर झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह जिला प्रभारी भूपेश कुमार, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेश वर्मा, गिरिडीह जिला युवा कांग्रेस के महासचिव यस सिन्हा , जमुआ विधानसभा अध्यक्ष अहमद रजा नूरी, राजधनवार विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद राय ,डुमरी विधानसभा अध्यक्ष गंगाधर महतो, डूमरी विधानसभा उपाध्यक्ष रकीब आलम, नावाडीह प्रखंड अध्यक्ष अरशद अंसारी , बगोदर विधानसभा अध्यक्ष आबिद अंसारी, झारखंड प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर समीर राज चौधरी समेत कई कांग्रेसी मौजूद थे !