मुफस्सिल थाना पुलिस ने विभिन्न कांडों के फरार चल रहे चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर शनिवार को भेज दिया।जेल भेजने से पहले सभी का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करवाया गया। बाद में सभी को कोर्ट में पेश कर मोहनपुर सेंट्रल जेल भेजा गया। बताया गया कि करहरबारी निवासी प्रवीण पासी उर्फ जटा,सोगन तूरी व वीरेंद्र पासी को करहरबारी से गिरफ्तार किया गया।वहीं दीपक मसीह को जंगलपुर से गिरफ्तार किया गया। इनके ऊपर 1 साल पहले लोहा चोरी समेत अन्य कई मुकदमा लगा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर चारों को जेल भेज दिया।












