इंडियास डांस कॉम्पिटिशन का ऑडिशन भारत के सारे राज्यों में आयोजित किया गया, जिसमे झारखण्ड राज्य के गिरिडीह में प्रिंस डांस क्रू में भी 27 जून से ऑडिशन शुरू किया गया। बताया गया की यह कॉम्पिटिशन 3 राउंड में की जाएगी। जिसमे चयनित प्रतिभागीयों को मेगा राउंड में भेजा जायेगा। बता दें की 27 जून को हुए कॉम्पिटिशन के जज स्वाति और अमित रहे। वहीँ फाइनल राउंड के जजमेंट रियलिटी शो के जानेमाने भारतीय कोरियोग्राफर मर्जी पेस्तोंजी करेंगे। बताया गया कि इस रियलिटी शो के ऑडिशन में लगभग 30 से 40 बच्चों ने हिस्सा लिया।