महिला पतंजलि योग समिति गिरिडीह की जिला प्रभारी श्रेया घोषाल के द्वारा संचालित 11 दिवसीय निशुल्क योग शिविर का समापन मंगलवार को मंगरोडीह में हो गया।समापन मौके पर बताया गया कि योग शिविर से स्थानीय लोगों ने काफी लाभ प्राप्त किया है। इस वजह से इस पंचायत में निशुल्क योगा क्लासेस का संचालन आगे भी महिला पतंजलि योग समिति को द्वारा किया जाता रहेगा।बताया गया कि शिविर के माध्यम से 10 योग शिक्षक को भी श्रेया घोषाल के द्वारा तैयार किया गया है।इस समापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशा शर्मा,दिलीप शर्मा,संजय रजक, सुनीता देवी, रेखा शर्मा, कंचन शर्मा, श्वेता कुमारी, पूनम गुप्ता, उर्मिला देवी, शीतल कुमारी, शिवानी कुमारी,अर्चना कुमारी,अनुराधा कुमारी आदि का भरपूर सहयोग मिला।मौके पर महिला पतंजलि के जिला प्रभारी श्रेया घोषाल ने बताया गिरिडीह के गांव-गांव में महिला पतंजलि योग समिति का निशुल्क क्लास चलाया जाएगा।गिरिडीह वासियों से निवेदन है इन शिविरों का लाभ उठाएं और योग करते हुवे निरोगी बनें।