रोड सेफ्टी को लेकर गिरिडीह यातायात पुलिस द्वारा मंगलवार को भण्डारीडीह रोड के संयुक्त जिला नियंत्रण कक्ष में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। बताया गया कि जिला परिवहन झारखंड सरकार द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले को चिन्हित कर कॉन्सलिंग करवाने का निर्देश मिला है।इसी को लेकर गिरिडीह यातायात पुलिस वैसे चालको को जो हेलमेट, सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करते हैं उनकी काउंसलिंग कराई जा रही है।यहां इन्हें रोड सेफ्टी से संबंधित जानकारी दी जा रही है। साथ ही चालकों को जागरूक किया जाता है कि रोड सेफ्टी के संबंध में कोई दुर्घटना ना हो। इस बाबत ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रेम रंजन यूरॉव ने बताया कि सभी चालकों का यह कर्तव्य बनता है कि शहर में जहां-तहां गाड़ी ना खड़ी करें। इससे जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है और राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि एक आदर्श व्यक्ति बन कर यदि कोई व्यक्ति सड़क में दुर्घटना ग्रस्त हो जाते हैं तो उनकी मदद करते हुए नजदीकी चिकित्सा केंद्र तक पहुंचाएं। जहां उनका इलाज हो सके। ऐसे में लोगों का डर रहता है कि इस तरह की मदद करने से पुलिस पूछताछ करेगी। लेकिन यह एक गलतफहमी है। ऐसे लोगों के लिए सरकार द्वारा पुरस्कृत करने की भी योजना चलाई गई है। इसीलिए हमें घायलों की मदद अवश्य करनी चाहिए। मौके पर रोड सेफ्टी मैनेजर मो.वाजिद हसन,
कृष्णकांत कुमार समेत कई सहायक पुलिस मौजूद थे।