झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो दिवड़ी मंदिर में पुजा कर लौटने के क्रम में बुंडू स्थित दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय बालिका आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। मंत्री के साथ स्थानीय विधायक विकास कुमार मुंडा भी उपस्थित थे। छात्रावास में रहने वाली छात्राओं से मिलकर मंत्री ने विद्यालय की व्यवस्थाओं एवं छात्राओं के मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। छात्राओं ने मंत्री एवं विधायक सं शिकायत की कि स्कूल परिसर में सुरक्षा गार्ड न रहने के कारण वे असुरक्षा का अनुभव करतीं हैं। सुरक्षा गार्ड पिंकी कुमरी को अप्रैल माह में ही हटा दिया गया था।पिंकी कुमारी ने शिकायत की कि उनका 14 माह का वेतन भी वकाया है। मंत्री ने एक महिने के अंदर पिंकी कुमारी को वकाया वेतन देने और उन्हें पुनः सुरक्षा गार्ड के रुप में बहाल करने के निर्देश दिए। मंत्री ने मौके पर उपस्थित आरडीडी अरविंद विजय विलूम को स्कूल की समुचित व्यवस्था तत्काल प्रभाव से दुरुस्त करने के निर्देश दिए।