उपचुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत पर रविवार को गावां थाना मोड़ पर गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिला कर जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के बीच मिठाई बांट कर खुशियां मनाई।
झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह ने जीत पर कहा कि प्रदेश की जनता ने भाजपा को नकार दिया है, लोग झारखंड सरकार के कार्य से संतुष्ट हैं। आगामी विधानसभा चुनावों में फिर से यहां की जनता गठबंधन पर ही भरोसा जायगी। उन्होंने मांडर चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल करने पर शिल्पी नेहा तिर्की को बधाई दी। बीस सूत्री अध्यक्ष सह जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह व अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव मरगूब आलम ने कहा कि मांडर के बेटी की जीत हुई है। वहां की जनता को बधाई देता हूं कि मांडर विधानसभा में अपनी बेटी को विधानसभा में भेजा है।
मौके पर रणधीर चौधरी, डोमी सिंह, जिशान खान, सोनू कुमार, इसराइल मियां, बिल्टु खान समेत कई लोग मौजूद थे।