सदर प्रखंड सभागार में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार,झालसा रांची और जिला प्रशासन के द्वारा मेगा विधिक शशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन सबसे पहले जिला एवं सत्र न्यायाधीश विणा मिश्रा और डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद राष्ट्रगान गया गया। मेगा शिविर के मुख्य उद्देश्य को लेकर बताया गया कि सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं एवं कानून की सही जानकारी सभी नागरिकों तक पहुचाना है। कार्यक्रम के दौरान परिसंपत्ति वितरण भी किया गया। पदाधिकारियों द्वारा लाभुकों के बीच चेक वितरण किया गया। साथ ही आवास योजना से संबंधित लाभुकों को घर की चाबी सौंपी गई। इस बाबत जिला सत्र न्यायाधीश विना मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं को अज्ञानता वश लाभुकों तक नहीं पहुंच पाता जिसके कारण लाभुक योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते। इसी को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। अब प्रखंड और पंचायत स्तर पर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी आखिरी पायदान के लोगों तक बताया जाएगा ओर योजनाओं से लाभान्वित हो सकेंगे। उपायुक्त श्री लकड़ा ने बताया कि सभी प्रखंडों के लाभुक केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा लाभान्वित हो उसी को लेकर इस शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए और लाभुकों को उससे जोडने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। डीसी ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि न्यायिक प्रक्रिया और मौलिक अधिकार के प्रति संवेदना और जागरूकता लोगों के ओर जगे।