अभाविप गिरिडीह नगर इकाई के कार्यकताओं की बैठक आगामी कार्यक्रम को लेकर आज रविवार को बरगंडा स्थित संघ कार्यालय में सफलतापूर्वक संपन्न हुई जिसमें बैठक की शुरुआत करने से पहले मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद को नमन किया गया बैठक प्रवेश विभावि सहसंयोजक कृष्ण त्रिवेदी ने करवाया इस दौरान उन्होंने बारीकी से नये कार्यकर्ताओं का परिचय प्राप्त किया और सभी को पढ़ाई करने के साथ-साथ संगठन का भी कार्य लगन से करने को निर्देश दिया गया, बैठक में अभाविप झारखंड की कार्यकर्ता एवं वर्तमान में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की अंग्रेजी विषय की आचार्या जागृति उपाध्याय ने सटीक तौर पर संगठन के बारे में जानकारी दी गई बताया कि छात्र जीवन में सभी को राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रेरित छात्र संगठन अभाविप से जरूर जुड़ना चाहिए ये एक प्रवाह है जो लगातार 1949 से सतत् चलती आ रही है वहीं विभाग संयोजक कुमार गौरव ने सभी कार्यकर्ताओं को पूरी मजबूती के साथ अपने हक के लिए लड़ने को शिक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा तभी समृद्धशाली राष्ट्र निर्माण का सपना साकार होगा एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशीष सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को अभाविप के एसफडी के द्वारा पूरे भारत में चलाए जा रहे 1 करोड़ वृक्षारोपण के बारे में जानकारी दी जिसमें गिरिडीह जिले में 10 हज़ार वृक्ष लगाने का फैसला लिया गया जिसके लिए बैठक में आए सभी कार्यकर्ताओं को सर्वप्रथम वृक्षारोपण का ओनलाइन रजिस्ट्रेशन खुद करने को कहा गया तथा और भी लोगों करवाने को कहा गया जिससे संकल्प को पूरा किया जा सके।
मौके पर विभावि सहसंयोजक कृष्ण त्रिवेदी, विभाग संयोजक कुमार गौरव,विघा मंदिर की आचार्या जागृति उपाध्याय,नगर मंत्री अक्षय कुमार, नये कार्यकर्ताओं में श्री आरके महिला कॉलेज की छात्रा संघ्या मिश्रा,सिमरन कुमारी, अनिता कुमारी, काजल कुमारी,सुघा कुमारी, गिरिडीह कॉलेज अघ्यक्ष अंकित, जिला सहसंयोजक विजय ओझा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशीष सिंह,
नगर सहमंत्री उज्जवल तिवारी, बबलू यादव,रोहित बर्णवाल, उपाध्यक्ष आशुतोष मोदी, ऋषि त्रिवेदी, राहुल पाण्डेय, नगर मिडिया प्रमुख रोशन राय,आनंद पासवान, आशीष चंद्रवंशी, बजरंगी यादव,निवास मंडल, राहुल मंडल, शंकर कुमार आदि युवा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।