महिला पतंजलि योग समिति की ओर से मंगलवार को बरगंडा के शिवम क्लिनिक और मंगरोडीह में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। यहां पूरे प्रोटोकॉल के साथ सबसे पहले शिवम क्लीनिक में महिला पतंजलि के प्रभारी श्रेया घोषाल के नेतृत्व में चिकित्सकों ने योग को आत्मसात किया। साथ ही योग से होने वाले फायदों पर चर्चा की। मौके पर डॉ इंदिरा सिंह, डॉ मधु भूषण,डॉक्टर स्मिता सिंह,मनीषा मित्रा आदि मौजूद रहीं।। इधर श्रेया घोषाल के नेतृत्व में मंगरोडीह में भी योग शिविर लगाया गया यहां काफी संख्या में महिलाएं शिविर में उपस्थित होकर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योगासन किया और खुद को निरोगी बनाने के लिए आगे भी योग से जुड़े रहने का संकल्प लिया।