दिनदहाड़े पचंबा के रजपुरा में हुए लूट कांड का उद्भेदन गिरिडीह पुलिस ने कर लिया है। मंगलवार को पपरवाटांड़ एसपी ऑफिस में डीएसपी संजय राणा ने प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दी।बताया गया कि खिलौने वाला बंदूक दिखाकर लूट की इस वारदात को अंजाम दिया गया था।बताया गया कि घटमा में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया है। आपको बता दे कि बीते 18 जून को पंचम्बा थाना क्षेत्र के गिरिडीह-चितरडीह मुख्य मार्ग में हुई शारदा ट्रेडर्स के कर्मी से हुई साढ़े चार लाख रुपए लूट की घटना हुई थी।पुलिस ने घटना में सम्मिलित दो अपराधियों राजेश राय व पिंकू राय को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी संजय राणा ने प्रेस वार्ता में बताया कि अपराधियों द्वारा खिलौने वाला बंदूक दिखाकर घटना को अंजाम दिया गया था। घटना में कुल पांच अपराधी शामिल थे जिसमें दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। बाकी के अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर पैसों की बरामदगी की जाएगी।बताया गया कि सहायक पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमों एवं पुलिस उपाधीक्षक प्रथम, पुलिस निरीक्षक, पंचम्बा अंचल एवं थाना प्रभारी, पचम्बा द्वारा एक विशेष टीम गठित कर अपराधियों को दबोचा गया है।