बोकारो में पटरी क्षतिग्रस्त होने के कारण मालगाड़ी के पांच वैगन हुआ बेपटरी। यह घटना बोकारो रेलवे स्टेशन के रेलवे यार्ड पर हुई। घटना की सुचना मिलते ही रेलवे पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। बताया गया कि इस जगह की पटरी क्षतिग्रस्त है इसी वजह से माल गाडी के पांच वैगन पथरी से नीचे उतर गयी। हालाँकि अभी रेलवे पदाधिकारी निरिक्षण में जुटे है।