पंचायत सचिवालय करहरबारी में शुक्रवार को उप मुखिया का चुनाव सम्पन्न कराया गया।यहां गिरिडीह सीओ के नेतृत्व में उप मुखिया का चुनाव कराया गया। चुनाव में कुल 4 उम्मीदवार खड़े थे, जिसमें की वार्ड नंबर 6 के लखन चौधरी ने 7 वोट से बाजी मार ली और उप मुखिया के रूप में चयनित हुवे।
मौके पर पंचायत सचिवालय में अन्य विजेता पंचायत प्रतिनिधियों को भी शपथ दिलाई गई। मौके पर मुखिया और सभी वार्ड सदस्य मौजूद रहे।