जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शुक्रवार को पपरवाटांड़ स्थित नए उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में पुलिस द्वारा घुसकर तोड़फोड़ किए जाने और नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट किए जाने के विरोध में इस धरने को आयोजित किया गया था।धरने को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेश वर्मा ने कहा कि जिस तरह से हमारे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में घुसकर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक व्यवहार किया गया।वह इतिहास के काले पन्नों में दर्ज किया जाएगा। जिस तरह से हमारे नेता को लगातार परेशान किया जा रहा है।उसको लेकर कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठने वाली नहीं है। धरना को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सतीश केडिया ने कहा कि जिस आजादी की लड़ाई के वक्त अंग्रेजों की पुलिस आजादी के दीवानों को पकड़कर मारपीट करती थी और झूठे मुकदमों में फंसा कर जेल में डाल दिया करती थी। उस वक्त जिस विचारधारा के लोग अंग्रेजों का समर्थन किया करते थे।आज उसी विचारधारा के लोग सत्ता प्राप्त कर आजादी के दीवानों की विचारधारा के लोगों के साथ वैसा ही दूरव्यवहार कर रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा की सरकार पूरी तरह से हमारे नेता राहुल गांधी से डर गई है।इसलिए बार-बार उनकी आवाज जो सत्ता के खिलाफ उठती रही है। उसको दबाने का प्रयास कर रही है। इस कार्यक्रम को मुख्य रुप से अजय सिन्हा, अशोक विश्वकर्मा, बलराम यादव, सुलेमान अख्तर, महमूद अली खान, हसनैन अली, ताजुद्दीन अंसारी,निजामुद्दीन अंसारी,उपेंद्र सिंह, उमेश तिवारी, ए पी सिंह, अमित सिन्हा, सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मोहम्मद निजाम ,संतोष दास, महेश्वर इमाम, इतवारी महतो, समीर चौधरी, केसर तोहिद, दिनेश विश्वकर्मा, देवानंद,अनिमेष देव सद्दाम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।











