गिरिडीह के बस स्टैंड रोड स्थित सहारा इंडिया के ऑफिस में दो दिनों से ताला लटका हुआ है।गुरुवार को सहारा इंडिया में पैसा जमा करने वाले निवेशकों में भारी आक्रोश और डर देखा गया।
गिरिडीह बस स्टैंड रोड स्थित सहारा इंडिया परिवार कार्यालय में ताला लटकने से प्रतिदिन कई ग्राहक निराश होकर वापस लौट रहे हैं। कार्यालय में ताला लटका देख इनसे उनके मन में अनेकों विचार आना प्रारंभ हो गया है। लोगों को डर है कि कहीं शाखा प्रबंधक अभिकर्ता और एजेंट कार्यालय में ताला लगाकर भाग तो नही गए।
आपको बता दे कि सहारा इंडिया में पैसा निवेश करने वाले निवेशकों का फंड के मेच्योरिटी और फिक्स डिपाजिट पूर्ण होने के बाद भी पैसा नहीं दिया जा रहा है जिससे सहारा इंडिया में पैसा जमा करने वालो में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।