बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के द्वारा दिए गए विवादित बयान के विरोध में रांची में मुस्लिम समुदाय द्वारा जुलुस निकला गया और नारेबाजी की गयी। इसको देखते हुए मेन रोड की कई दुकानें बंद रखी गयी। यह जुलुस धीरे धीरे रण क्षेत्र में तब्दील हो गया। बेकाबू भीड़ ने पुलिस पर पथराव करना भी शुरू कर दिया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आगे आयी पुलिस को भी स्थिति देखते हुए भागना पड़ा। इस पथराव में डेली मार्केट थाना प्रभारी अवधेश ठाकुर, कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद सहित कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हवा में फायरिंग की गयी। फिलहाल स्थिति बेकाबू है।
माहौल ख़राब होने के वजह रांची के सुजाता चौक से लेकर फिरायालाल चौक में कर्फ्यू का एलान
अपडेट जारी….