पांच सूत्री मांगों को लेकर किसान मंच का आमरण अनशन गुरुवार को तीसरे दिन भी अंबेडकर चौक पर जारी रहा ।इस दौरान 10 आंदोलनकारी दासो मुर्मू, ज्योति सोरेन, रोहित यादव, कुंजलाल साव, छत्रधारी सिंह, अव्वास मियां, रंजीत सिंह,मुनी देवी, बहमुनी हेंब्रम, सतोमती देवी का स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ गई।इस वजह से इन आंदोलनकारीयों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी 10 आंदोलनकारी सदर अस्पताल में ही अनशन पर डटे हैं।जबकि रामेश्वर कोल्ह, सुकर सिंह, धीरेंद्र सिंह और विजय सिंह का स्वास्थ्य अभी ज्यादा नहीं बिगड़ा है। ये सभी चारो आंदोलनकारी अम्बेडकर चौक गिरिडीह में ही पूर्व की तरह आमरण अनशन पर डटे हुए हैं।