हज पर जाने का एक प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को स्टेशन रोड के गौसुल वारा लाइन मस्जिद में किया गया। जिसमें लगभग 117 लोग जो हज करने के लिए मक्का मदीना जाने वाले हैं उन्हें हज यात्रा के तरबियत से वाकिफ करवाया गया।यहां ट्रेनर के रूप में
मौलाना शमीम मिस्बाही,
हाफिज आसिफ इकबाल,
मुफ्ती जाकिर हुसैन मिस्बाही,
मौलाना अब्दुल रहमान,
कारी बरकत अली,
गौसुल वारा लाल मस्जिद कमेटी के
नौशाद अहमद चांद, आफताब आलम, जफर रहमानी, शाहनवाज खान, शाहबाज नईम, इकबाल रिंकू, शहाबुद्दीन, गुलाम गौस, इबरार,अरमान,गुफरान आदि लोग मौजूद थे। बताया गया कि कोरोना की वजह से 2 साल से यहां के लोग हज यात्रा पर नहीं गए थे। लेकिन इस बार बंदिशों में छूट दी गई तो लोग खूब उत्साह के साथ हज यात्रा के लिए जा रहे हैं और इसी यात्रा के लिए विभिन्न स्थानों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। इसी कड़ी में यहां भी हज यात्रियों को प्रशिक्षण दिया गया।