निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 19 पर बेरमो मोड़ के निकट बाइक सवार अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने के कारण हुआ गंभीर रूप से घायल। घटना सोमवार दोपहर की है। बताया जाता है कि बाइक नंबर jh 02 ap 2674 में सवार बगोदर के करगालो निवासी गिरधारी साव के पुत्र पंकज कुमार साव 23 वर्षीय ने एनएच19 होकर धनबाद की ओर जा रहा था कि अचानक विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य वाहन ने बाइक पर जोरदार टक्कर मार दिया।जिससे जहां बाइक क्षतिग्रस्त हुई वहीं सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसके बाद मार्ग में आ रहे लोगों ने सहयोग कर उसे 108 एम्बुलेंस के सहयोग से रेफरल अस्पताल डुमरी पहुंचाया।जबकि घायल की गंभीर हालत देखकर चिकित्सकों ने उसे एसएनएमसीएच अस्पताल धनबाद रेफर कर दिया।बाइक सवार के बाएं पैर में कई जगहों पर फ्रैक्चर हो जाने की बात डॉक्टरों ने बताई है।