अवैध माइनिंग के खिलाफ टास्क फोर्स की टीम के द्वारा शनिवार को पचंबा समेत कई स्थानों पर कार्रवाई की गई।इस क्रम में पचंबा से कोयला लदे बैलगाड़ी को पकड़ा गया।बताया गया कि पचंबा से कोयला लदी तीन बैलगाड़ी व गांडेय से स्टॉन चिप्स लदे एक ट्रक को पकड़ा गया है। टीम के द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है।टीम में एसडीएम विशालदीप खलखो, डीएमओ सतीश नायक, सीओ रवि भूषण, एएसपी हारिश बिन जमां, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम के वाले तमाम अधिकारी शामिल थे।