किसान मंच ने बरगंडा रोड के साहू सदन में शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसमें किसान मंच के वक्ताओं ने जिला प्रशासन की गलत नीतियों पर आवाज बुलंद।बताया गया कि 22 अप्रैल को जब हम किसान मंच के लोग अपनी फरियाद को लेकर उपायुक्त के पास उनके कार्यालय की ओर जा रहे थे तो अंचल अधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी के उपस्थिति में इन लोगों को गिरफ्तार कर उपस्थित थाना ले जाया गया। एवं शाम होते-होते पीआर बांड भरवा कर छोड़ दिया गया। लेकिन बाद में चोरी-छुपे पुलिस प्रशासन द्वारा जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह समेत तीन लोगों पर एफ़-आयर दर्ज कर लिया गया ।कहा कि जिला अध्यक्ष कानून मानने वालों में से है। इसलिए वे जेल चले गए लेकिन उनके जेल जाने से किसान मंच के लोगों ने कहा जब उस आंदोलन में शामिल सभी 300 लोगों पर एफ आई आर दर्ज नहीं होता तब तक इनका आन्दोलन होता रहेगा।बताया गया कि सभी लोगों ने 31 मई को जेल भरो आंदोलन के तहत कार्यक्रम चलाया। लेकिन प्रशासन हमें उस कांड संख्या में जेल नहीं भेजी और ना ही इनकीं मांगों को माना। जल्द ही इनके नेता की बिना शर्त रिहाई नहीं होती तो यह लोग अनिश्चितकालीन आंदोलन करने को बाध्य होंगे।












