गिरिडीह: नगर निगम सभागार में शुक्रवार को नगर निगम की स्टैंडिंग कमिटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रभारी महापौर प्रकाश राम उप नगर आयुक्त स्मिता कुमारी की अध्यक्षता में बैठक की गई, इस दौरान कुल 8 एजेंडे पर चर्चा की गई। जिसमें एजेंसी द्वारा ऑनलाइन कलेक्शन करवाने पर विचार, टेबल टेंडर, इन्वेस्टमेंट का दर तय करने, स्क्रैप नीलामी, 1000 एलईडी लाइट का क्रय करने, इनरव्हील क्लब द्वारा बस स्टैंड रोड स्थित शहीद सीताराम उपाध्याय चिल्ड्रन पार्क के समीप निगम खर्च से यात्री शेड का निर्माण की स्वीकृति, इनरव्हील क्लब सनशाइन द्वारा पदम टैक्सटाइल्स चौक का निगम के खर्च से सौंदर्यीकरण करने की स्वीकृति, प्राप्त आवेदनों के आलोक में कोविड-19 में प्रभावित सेरातो का नियमानुसार अवधि विस्तार करने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस बाबत प्रभारी महापौर ने बताया कि बैठक के दौरान एजेंसी द्वारा जो भी कलेक्शन किया जाता है उसे ऑनलाइन कलेक्शन करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया। ताकि लोगों को सुविधा के अनुसार वे अपने से भी शुल्क जमा कर सकते है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे काम जो 1. 45 लाख लागत से कम है वैसे कामों को पारदर्शिता के साथ उसे टेबल टेंडर से कार्य करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा शहर में संचालित प्रचार प्रसार होडिग्स को लेकर चर्चा की गई। कहा कि नगर विकास द्वारा जारी गाइड लाइन में जोन ए और जो बी लागू कर एक निश्चित दर पर इसका कलेक्शन के लिए गाइडलाइन दी गई है। जिसे जल्द ही लागू किया जाएगा। नए बन रहे नगर निगम में डिस्पोजल करने लायक सामानों को बोली लगाकर हटाने का भी निर्णय लिया गया। मौके पर स्टैंडिंग कमेटी के वार्ड पार्षद सदस्य सुमित कुमार सरिता श्रीवास्तव रानी देवी शाहबाज अंसारी सिटी मैनेजर मंजूर आलम प्रमेय मंदीलवार राजेश कुमार समेत निगम कर्मी उपस्थित थे।












