बैंक ऑफ इंडिया अहिल्यापुर शाखा की ओर से गांडेय प्रखंड के बदगुन्दा पंचायत अंतर्गत पंडरिया गांव में ग्राहक सेवा केंद्र का बुधवार को शुभारंभ किया गया। ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अब्दुल रशीद,समाजसेवी सीलो साव, फुलझरिया पंचायत पूर्व मुखिया अजीज अंसारी ने संयुक्त रुप से फीता काटकर विधिवत रूप से किया। मौके पर मुख्य अतिथियों ने संयुक्त रुप से उपस्थित लोगों को कहा कि आज इस पंचायत के पंडरिया गांव में बैंक ऑफ़ इण्डिया शाखा का ग्राहक सेवा केंद्र खुला है,कहीं न कहीं इस क्षेत्र के लोगों को इसका फायदा मिलेगा। इससे पहले लोगों को बैंक संबंधी कार्यों के लिए अहिल्यापुर या फ़िर ताराटांड़ जाना पड़ता था। जिससे समय और पैसा दोनों की बर्बादी होती थी,साथ में लोग परेशान भी होते थें। ऐसे में इस क्षेत्र में सेवा केन्द्र का खुलना क्षेत्र के लिए सकारात्मक पहल साबित होगी। सीएसपी संचालक ईमानदारी पूर्वक अपना सेवा देने का काम करें। ताकि ग्राहकों को किसी तरह की कोई शिकायत न हो। वहीं सीएसपी संचालक मन्नू पंडित ने बताया कि हमारा कोशिश रहेगा कि इस क्षेत्र के बैंक ग्राहकों को हमारे द्वारा अपने सेवा केंद्र के जरिए बैंक संबंधी सभी सेवाएं जैसे कि नया खाता खोलने, रुपए का लेन देन करने आदि सुविधाएं बैंक की तरह ही ग्राहकों को दी जाएगी। इस अवसर पर मुख्यअतिथियों समेत समाजसेवी मकसूद अंसारी, नरेश प्रसाद वर्मा, विशाल पंडित, उमेश कुमार पंडित, मानिक कुमार पंडित, छोटू पंडित, उमर अंसारी, सफीक अंसारी, इसराइल अंसारी, सलीम अंसारी, मो.सुल्तान, शमसुल हक, बिनोद वर्मा, यूसुफ अंसारी सहित समाज के गणमान्य व अन्य लोग उपस्थित थें।