जिला कांग्रेस कार्यालय बक्सीडीह रोड मंगलवार को जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा की अध्यक्षता में संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा मनोनीत जिला निर्वाचन पदाधिकारी पवन पराशर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए।मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला के संगठन के सभी पदाधिकारियों से अलग-अलग जिला के संगठन के बारे में राय ली और रायशुमारी के बाद अपनी बातों को प्रदेश और राष्ट्र में रखेंगे तत्पश्चात जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष का चयन किया जाएगा प्रखंड में भी प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी मनोनीत किए गए हैं वह भी जाकर रायशुमारी करेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा, प्रदेश कांग्रेस के सतीश केडिया, उपेंद्र सिंह, अजय सिन्हा, नरेश पाठक, निजाम अंसारी, बलराम यादव, मोहम्मद निजाम, नरेश पाठक, नदीम अख्तर, दीपक माहेश्वरी, इकबाल अख्तर नकुल सिंह महमूद अली खान चंद्रशेखर सिंह सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे