विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा बड़ा चौक में आमजनों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।
बताया गया कि झालसा, रांची के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीणा मिश्रा के मार्गदर्शन में डालसा सचिव सौरव कुमार गौतम के द्वारा आमजनों के बीच विधिक जागरूकता साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिव सौरव कुमार गौतम ने उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि तंबाकू का सेवन करने से विभिन्न खतरनाक बीमारियों जैसे मुंह के कैंसर गले के कैंसर, फेफड़े, सांस एवं पेट संबंधित बीमारियां के साथ साथ अन्य खतरनाक बीमारियों से गंभीर रूप से ग्रसित होने का खतरा बना रहता है। इन बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों की ना सिर्फ व्यक्तिगत हानि होती है बल्कि उनके परिवार के लोगों का जीवन भी अस्त-व्यस्त हो जाता है। तंबाकू के सेवन से आर्थिक क्षति होने के साथ-साथ शारीरिक एवं पारिवारिक समस्याओं का भी सामना लोगों को करना पड़ता है। इसलिए इसके सेवन से सभी को बचने की जरूरत है।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मी नवनीत कुमार दाराद, एवं पारा लीगल वॉलिंटियर्स दिलीप कुमार, अशोक कुमार वर्मा, कामेश्वर कुमार, अनवारुल हक की भूमिका महत्वपूर्ण रही।