भकपा माले के बैनर तले सोमवार को झंडा मैदान में नगर निगम प्रबंधन का पुतला फूंका गया।यहां इस कार्यक्रम की अगुवाई विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा, पूर्व मुखिया फूल देवी,निशान्त भाष्कर, मो मज़बूल,सनातन साव,एकलब्य आदि ने किया।बताया गया कि नगरनिगम द्वारा होल्ड़िंग टेक्स बढ़ोतरी के खिलाफ माले का यह पुतला कार्यक्रम हुवा है। बताया गया कि नगर निगम भ्रष्टाचार का अड्डा हो गया है। कहा गया कि नगर निगम का भवन बिल्कुल दुरुस्त है। इसके बाद भी उसे तोड़कर बनाने का निर्णय सिर्फ लूट खसोट के लिए लिया गया है।कहा गया कि नगर निगम के भवन निर्माण होने से निगम के कैंपस में बने दुकानों पर आश्रित लोगों की रोजी-रोटी समाप्त हो जाएगी।पहले उन्हें बसाने की व्यवस्था की जाए। नहीं तो भाकपा माले चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होगीं।मौके पर दुकानदार धीरज गुप्ता,धीरज केसरी,राजू गुप्ता,डॉ राम प्रसाद सिंह,बिजय वर्णवाल,बिकास वर्णवाल,बिपिन अग्रवाल,मो रुस्तम,सतेंद्र साव,अनुज कुमार, बिजय लाल केसरी,संजय, सुधीर कुमार, स्वर्गीय संजय वर्णवाल, संजय गुप्ता, उषा देवी,झुम्मा देवी,तौफीक आलम,शुशांत बनर्जी समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।