भारतीय जनता पार्टी के नेतागण सोमवार को नगर अध्यक्ष हरविंदर सिंह बग्गा के नेतृत्व में नगर निगम कार्यालय पहुचें और होल्डिंग टैक्स पर विरोध जताया।इस दौरान टेक्स वृद्धि को वापस लेने को लेकर डिप्टी मेयर और उप नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।मौके पर वरिष्ठ नेता चुन्नू कांत, संदीप दंगायच, मोतीलाल उपाध्याय, रंजीत कुमार सिंह ,पीयूष सिन्हा, संजीव कुमार, संतोष गुप्ता,सिंकू सिन्हा ,समरदीप,अरुण गुप्ता आदि भाजपाई मौजूद रहे। बताया गया कि झारखंड सरकार ने पंचायत चुनाव के बीच में गुपचुप ढंग से निर्णय लेकर झारखंड प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों के होल्डिंग टैक्स में सर्किल रेट को आधार बनाकर तीन सौ पर्सेंट तक की वृद्धि का पत्र जारी कर दिया है, जो स्वतंत्र भारत के इतिहास में अब तक कि पहली घटना है। उस दौरान इस टैक्स की वृद्धि ने मुगलकालीन कर वसूली को भी पीछे छोड़ दी है। जो झारखंड की बेरोजगार और आर्थिक तंगी से जूझ रही जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। इस दौरान नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा ने कहा कि राज्य सरकार और पदाधिकारियों के असहयोग के कारण निकाय जनता को नगर निकाय की मौलिक सुविधाओं से वंचित रखने का काम कर रही है वहीं दूसरी ओर सरकार ने बेतहाशा टैक्स वृद्धि का एकपक्षीय आतकीर्क,अलोकताऋक, और जन विरोधी निर्णय लिया है निर्णय लिया है जिसका भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ गिरिडीह एवं प्रदेश की जनता विरोध करती है।