गावां थाना क्षेत्र के खरसान निवासी लीलावती देवी ने शनिवार को गावां थाना में आवेदन देकर पति पप्पू यादव समेत सास फुलवा देवी ससुर विजय यादव पर दहेज की मांग व बच्चा नही होने के कारण बाँझ कह कर मारपीट करने का आरोप लगाई। महिला ने बताया की लगभग 5 वर्ष पूर्व खेसनरो निवासी पप्पू यादव के साथ मेरा विवाह दोनो परिजनों से मिल मिलाप होकर शादी कराया गया था। और मेरे माता पिता इच्छा शक्ति अनुसार दहेज भी दिया था। लेकिन शादी होने के कुछ दिन बाद से मेरे साथ मारपीट किया जाने लगा और मायके से एक लाख रुपये लाने को कहा जाने लगा। जिसके बाद माता पिता को मामले की सूचना दिए सूचना के बाद दोनों परिवारों व ग्रामीणों के बीच पंचायती हुआ जिसमें मेरे माता पिता ने मेरा इलाज के लिए 50 हजार रुपया मेरे पति के हाथों में दिया। लेकिन मेरा इलाज नही कराया गया और बाँझ कहकर मुझे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। वहीं रविवार को पति समेत ससुराल वालों ने मुझे एक कमरा में बंद कर किरोसिन तेल छिड़क कर जान से मारने का प्रयास किया जिसके बाद हो हंगामा सुनकर ग्रामीण एकजुट हुए जिससे मेरा जान बच सका। इधर पप्पू यादव ने भी रविवार सुबह गावां थाना में आवेदन देकर कहा कि मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप गलत व बेबुनियाद है। पप्पू यादव ने कहा कि हर माह किसी न किसी बात को लेकर घर मे पत्नी लीलावती देवी झगड़ा करते रहती है। कुछ माह पूर्व में भी गावां थाना में समझौता हुआ है। शनिवार शाम को मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके कारण घर से भाग गई और गावां थाना में आवेदन आवेदन देकर झूठा आरोप लगाई है।
इस संबन्ध में थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने बताया कि दोनों पति पत्नी के तरफ से आवेदन मिला है, जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।










