अगर आप भी IPL के जरिए ऑनलाइन गेम में पैसा लगा रहे हैं तो सावधान हो जाएं। क्योंकि गिरिडीह में आईपीएल में पैसा लगाने के बहाने ठगी करने वालों का गैंग सक्रिय है। मामला मुफ्फसिल थाना अंतर्गत ग्राम चिलगा से जुड़ा है जहां विजय यादव उर्फ छोटू यादव से बहला फुसलाकर आईपीएल में पैसा लगवाकर 9 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है। बताया गया कि ग्राम चिलगा के रहने वाले विजय यादव को पिताजी के रिटायरमेंट के बाद पैसे मिले थे जिसकी जानकारी उनके ही गांव के कुछ लड़कों -1.आकाश पिता- हेमलाल यादव, 2.विकास पिता- कुन्ना यादव, 3.अजय पिता बाबूराम यादव, 4.तुलसी पिता भूषण यादव को हो गई और उक्त लड़कों ने पुरनानगर श्रीरामपुर के रहने वाले गौतम साहू एवं मनोज रवानी के साथ मिलकर विजय यादव को बहला फुसलाकर अलग अलग डेट में कुल मिलाकर 9 लाख रुपए आईपीएल के सट्टे में लगवा दिए। उक्त इनके गांव के लड़के गारंटर भी बने थे। पहले तो विजय यादव ने मना किया लेकिन सभी लड़के मिलकर 2 हजार, 20 हजार, 70 हजार करके लगवाते गए और धीरे धीरे करके 4 ही दिन में 9 लाख रुपए फोन पे के द्वारा सभी लड़कों ने विजय यादव से अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया। उसके बाद दिनांक 16.05.2022 को जब विजय यादव 9 लाख 40 हजार जीत गए और अपना पैसा मांगने लगे तो सभी लड़कों ने पैसा देने से मना कर दिया और सभी अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिए। जिसके कारण विजय यादव काफी डिप्रेशन में आ गए और दिनांक 17.05.2022 को सुबह में जहर खा लिया। जिन्हें आनन फानन में जीवनधारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। करीब 6 दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद आज दिनांक 23.05.2022 को विजय यादव को होश आया और अपने साथ हुए धोखाधड़ी और आपबीती को बताया। पीड़ित युवक विजय यादव की हालत फिलहाल नाजुक है और उन्होंने उपरोक्त लड़कों पर धोखाधड़ी और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है। सिटी न्यूज़ आप सभी दर्शकों से आग्रह करती है कि बिना सोचे समझे इस तरह के ऑनलाइन गेम के चक्कर मे अपना पैसा बरबाद करने से बचें और अभिभावक भी अपने बच्चों के ऊपर ध्यान दें ताकि इस तरह के ऑनलाइन गेम के चक्कर मे किसी की जिंदगी बरबाद न हो। जिला प्रशाशन को भी इस तरह के खेल पर नजर रखने की आवश्यकता है।