चुंजका की नवनिर्वाचित मुखिया सावित्री देवी के समर्थकों नें शनिवार को गांव में विजय जुलूस निकाला।यह विजय जुलूस चूंजका से चलकर बनियाडीह चिलगा होते हुए कर्माटांड़ तक भ्रमन किया। साथ ही चिलगा में प्राचीन दुर्गा मंदिर में सभी लोगों नें दर्शन भी किया।इस दौरान मुखिया नें मां दुर्गा का आशीर्वाद भी लिया। साथ-साथ बड़े बुजुर्गों को पैर छूकर प्रणाम कर इन्होंने अपने नए पारी की शुरुआत की।मौके पर महिलाओं नें अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी।इस दौरान में कई स्थानों पर नवनिर्वाचित मुखिया का स्वागत फूल माला पहनाकर किया गया। मौके पर इनके पति सुरेंद्र दास समेत कई खासो आम उपस्थित रहे