पंचायत चुनाव के पहले चरण की मतगणना का आज आखरी दिन है।शुक्रवार 8 बजे सुबह से बोडों स्थित बाजार समिति में मतगणना का का कार्य प्रारंभ हो चुका है। बताया गया कि 17 जून से प्रथम चरण के मतगणना का कार्य यहां प्रारंभ कराया गया है, जिसे आज रात 8 बजे तक समाप्त कर लेना है। बताया गया कि यहां जमुआ गिरिडीह सदर और गांडेय प्रखंड के चुनाव की मतगणना कराई जा रही है। मतगणना कार्य में काफी संख्या में मतगणना कर्मी लगाए गए हैं। वही बाजार समिति परिसर की सुरक्षा भी चाक-चौबंद रखी गई है। सुरक्षा में जिला बल के साथ साथ पारा मिलिट्री फोर्स के जवान भी लगाए गए हैं। कुल मिलाकर भीषण गर्मी और थोड़ी अव्यवस्था के बीच आज मतगणना कार्य संपन्न करा लेना मतगणना कर्मियों के लिए एक बड़ी चुनौती साबित होगी।










