बेंगाबाद प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान की प्रक्रिया के दौरान गुरुवार को बदवारा पंचायत में बूथ संख्या तीन पर हंगामा हो गया। यहां मुखिया प्रत्याशी विभा देवी एवं उनके समर्थकों पर दबंगई पूर्वक मतदान कार्य को प्रभावित करने का आरोप लगा । इस दौरान हुई मारपीट में दो अधिकारी भी घायल हो गए। वहीं इस मामले में आरोपी मुखिया प्रत्याशी समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी दी गई कि मुखिया प्रत्याशी के पचास से अधिक समर्थकों द्वारा मतदान कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार एवं जबरदस्ती का किया गया।
आरोप यह भी है कि मुखिया प्रत्याशी विभा देवी ने अपने समर्थकों के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर वैलेट पेपर को फाड़ने एवं अन्य सामग्रियों को नष्ट करने की कोशिश की।
जानकारी के अनुसार मतदान कार्य ठीक से चल रहा था। इसी दौरान मुखिया प्रत्याशी विभा देवी अपने 40-50 समर्थकों के साथ वहां आ पहुंची और जबरन मतदान केंद्र के अंदर घुसने लगी। सुरक्षा कर्मियों ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह उनसे उलझ पड़ी। इस दौरान उनके समर्थकों ने मतदान कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में बूथ पर तैनात दो p2 अधिकारी घायल हो गए। जानकारी मिली कि इस दौरान बैलेट पेपर फाड़ दिया गया एवं मतदान सम्बंधित अन्य सामग्रियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
इधर सूचना मिलते ही एसडीपीओ अनिल सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया। इस दौरान पुलिस ने मुखिया प्रत्याशी विभा देवी एवं उनके समर्थकों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसडीपीओ ने बताया कि नाजायज मजमा लगाकर चुनाव कार्य को प्रभावित करने का प्रयास किया गया है। हालांकि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है और वोटिंग कार्य फिर से सुचारू रूप से चल रहा है। कहा कि घटना में शामिल अन्य लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। सभी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।










