मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पालमो निवासी राजेंद्र राम और इसकी पत्नी को उसके गोतिया लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया।बुधवार को दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। बताया गया कि राजेंद्र राम आइसक्रीम बेचने का काम करता है। उसके पास 3 हजार रुपया थे।बताया गया कि यह आइसक्रीम फैक्ट्री में पैसा देने जा रहा था,ताकि वहां से बिक्री के लिए आईस्क्रीम उठा सके। इसी बीच उसके गोतिया लोग आए और 500 रूपया मांगने लगे।इसने पैसे देने में असमर्थता जताया।तो उन लोगों ने पैसे के लिए छीना झपटी कर मारपीट किया। मारपीट होता देख ईसकी पत्नी मुन्नी देवी बीच-बचाव में आई तो उसे भी मारपीट किया गया।घटना में दोनों घायल गो गए।और दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बताया गया कि मारपीट के दौरान इससे 3 हजार रुपये भी छीन लिया गया।मारपीट का आरोप गौतम कुमार, पार्वती देवी,आदित्य कुमार,मनीष कुमार,विशाखा देवी आदि पर लगा है।










