गिरिडीह: उपनगर आयुक्त स्मिता कुमारी के निर्देश पर शहर में बिना ट्रेड लाइसेंस के संचालित प्रतिष्ठानों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की कवायद लगातार जारी है। इसी कड़ी में नगर निगम के इन्फोर्समेंट टीम ने शुक्रवार को शहरी क्षेत्र के तीन प्रतिष्ठानों में छापेमारी कर जुर्माना वसूला। इन दुकानों में कपड़ा दुकान व फर्नीचर दूकान शामिल है। बताया गया कि जांच के दौरान तीनों दुकानों में ट्रेड लाइसेंस नहीं बना था। बिना ट्रेड लाइसेंस के व्यापार करने के एवज में छापामारी कर जुर्माना के तौर पर एक दुकान से दस हजार रूपये व दो दुकानों से पाच पाच हज़ार रुपए करके वसुला गया। इस दौरान तीनों दुकानों को जल्द से जल्द ट्रेड लाइसेंस बनवा लेने की हिदायत दी। इस बाबत नगर प्रबंधक विशाल कुमार सुमन ने कहा कि निगम क्षेत्र में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों लिए ट्रेड लाइसेंस लेना अनिवार्य है। अगर कोई प्रतिष्ठान बगैर ट्रेड लाइसेंस के व्यापार करते हैं तो उनपर आर्थिक दंड लगाते हुए कार्रवाई की जायेगी। बताया गया कि निगम के पदाधिकारियों द्वारा आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। यदि निर्देश के बाद भी ट्रेड लाइसेंस नहीं बनाता है तो विधि सम्मत कारवाई भी की जाएगी।
मौके अर्बन प्लानर मंजूर आलम, सिटी मिशन मैनेजर प्रशांत कुमार, पीएमयू सूडा रेवेन्यू के एएमओ विकास कुमार, राजेश वर्मा, बलबीर कुमार आदि मौजूद थे।