अकीदत के साथ गिरिडीह बरवाडीह समेत शहर के विभिन्न ईदगाहों में मंगलवार को ईद उल फित्र की नमाज अदा की गई।इस दौरान ईदगाह और मस्जिदों में सजदे के बाद हाथ उठाकर देश और दुनिया में शांति और खुशहाली की दुआए मांगी गई।
मौके पर बरवाडीह स्थित ईदगाह के अलावे भण्डारीडीह, मोहनपुर, बिशनपुर लाइन मस्जिद बुढ़ियाखाद ,कोलडीहा सिकदारडीह, तेलोडीह समेत विभिन्न ईदगाहों और मस्जिदों में भी ईद की सामूहिक नमाज अदा की गई। नमाज के बाद तकदीर भी दी गई। वहीं शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के ईदगाहों में भी ईद की नमाज अदा कर लोगों ने देश मैं शांति, तरक्की, सलामती और कौम की खुशहाली की दुआ मांगी।
शहर के बरवाडीह स्थित ईदगाह में काफी संख्या में जिले भर से गणमान्य लोग ईद की नमाज में शरीक हुए। नमाज के बाद एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी।
प्रेम, सौहार्द और आपसी भाईचारे का त्यौहार ईद को लेकर ईदगाहों को सजाया सवांरा गया था। नमाजियों को कोई असुविधा न हो इसकी विशेष तकित रखी गई थी। अत्यधिक भीड़ होने के कारण ईदगाहों में पालियों में ईद की नमाज अदा की गई।
ईद त्योहार को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। यूं तो ईद त्योहार को लेकर पूरा कौम ही उत्साहित था। बच्चे ,युवा, वृद्ध, हर तबके के लोग अमीरी गरीबी ऊंच नीच के सारे भेद भाव को भुला नमाज अदा करने ईदगाहों में पहुंचे और सामूहिक नमाज अदा किया। ईद की नमाज अदा कर ईदगाहों से बाहर निकल रहे लोग एक दूसरे की गले मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दिया।इस दौरान शहरी एवं ग्रामीण इलाको में जगह जगह ईद मिलन समारोह का आयोजन कर लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी
ईद त्यौहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो इसे लेकर जिला प्रशासन और जिला पुलिस महकमा भी काफी मुस्तैद दिखा। सदर एसडीएम विशाल दीप खलको,सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, डीएसपी संजय राणा, नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम पुलिस जवानों के साथ सुबह से ही ईदगाहों के इर्द गिर्द मुस्तैद नजर आए।











