युवा कांग्रेस के द्वारा गुरुवार को जिला अध्यक्ष मो० हसनैन अली के नेतृत्व में आरके महिला कॉलेज के समीप राजीव गांधी पनशाला का उद्घाटन किया गया !बताया गया कि झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज के निर्देशानुसार भीषण गर्मी को देखते हुए यह पहल की गई।इस बाबत गिरिडीह जिला अध्यक्ष हसनैन अली ने कहा कि बढ़ती गर्मी के तापमान को देखते हुए आमजनों की प्यास बुझाने के लिए गिरिडीह युवा कांग्रेस की ओर से छोटा सा प्रयास किया गया है।इन्होंने कहा कि राजीव गांधी पनसाला का उद्घाटन जिला के विभिन्न क्षेत्रों किया जाएगा।जिससे मजदूर तपके के लोगो को राहत पहुंच सके !
मौके पर जिला महासचिव यश सिन्हा , सोहेल अंसारी , शंभू , समेत कई लोग मौजूद थे !