विगत 37 दिनों से आंदोलनरत समाज सेवी कुंजलाल साव का आमरण अनशन गुरुवार को सदर अस्पताल में समाप्त हो गया। सूचना का अधिकार कानून को प्रभावी तरीके से लागू करने की मांग को लेकर ये आन्दोलरत थे। किसान मंच की सदस्या गीता देवी व ज्योति सोरेन ने सदर अस्पताल पहुँचकर इन्हें जूस पिलाया और आन्दोलन समाप्त कारवाया।इस दौरान गीता देवी ने आंदोलनकारी कुंजलाल साव से कहा कि भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए आप जैसे आंदोलनकारियों की समाज को जरूरत है। गूंगी बहरी सरकार व जिला प्रशासन आपके मांगों को संज्ञान में नहीं ले रही है। गीता देवी ने कहा कि , किसान मंच के सदस्यों के आग्रह पर बेंगाबाद पूर्वी निर्वाचन क्षेत्र संख्या 42 से जिला परिषद के सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ने का वचन दे चुकी हूं।नहीं तो अभी से ही इस आंदोलन में उतर जाती। अब चुनाव समाप्त होते ही इनकीं मांगों के समर्थन में सभी किसान गोलबंद होकर आंदोलन करेंगे। आंदोलनकारी कुंजलाल साव ने कहा कि किसान मंच के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह के नीति और सिद्धांत पर मुझे इन्हें आस्था और विश्वास है। किसान मंच के आग्रह को स्वीकार करते हुए आज 37 वें दिन ये अपना आमरण अनशन समाप्त कर रहा हूं। आगे किसान मंच के साथ मिलकर इस लड़ाई को जोरदार तरीके से लड़ूंगें।