नया परिसदन भवन में गुरुवार को भारतीय पैरालंपिक बोर्ड क्लासिफिकेशन के कई पदाधिकारी पहुंचे जिनका भव्य रूप से स्वागत किया गया।मौके पर अध्यक्ष सह बिहार राज्य के पुर्व निशक्त आयुक्त डॉक्टर शिवाजी एवं राज्य झारखंड के पैरा खेल निदेशक सुगंध नारायण प्रसाद, पीडब्ल्यूडी कमिटी झारखंड के अध्यक्ष हृदय नारायण प्रसाद उपस्थित थे।यहां जिला प्रशासन एवं जिला पैरालंपिक कमेटी के पदाधिकारियों के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर इनका अभिनंदन किया गया। साथ ही राष्ट्रीय खिलाड़ी पैरालंपिक के आकाश सिंह के द्वारा अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया।इस क्रम में मुख्य रूप से आयुक्त के द्वारा पैरालंपिक कमिटी जिला को कार्यालय उपलब्ध कराने एवं जो खिलाड़ी राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तरीय में खेल रहे हैं उन्हें खेल सामग्री उपलब्ध कराने और इन्हें खेल में आने वाली समस्याओं का समाधान जिला स्तर पर कराने का आग्रह जिला प्रशासन से किया गया।इस दौरान जिला खेल पदाधिकारी ,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी और उप विकास आयुक्त के द्वारा हर संभव दिव्यांग खिलाड़ियों को मदद करने का आश्वासन दिया गया।यहां पीडब्ल्यूडी को धरातल पर लागू करने के लिए निवेदन किया गया साथ ही पैरालंपिक एथलेटिक्स चैंपियनशिप जिला स्तरीय एवं पीडब्ल्यूडी एक्ट का जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष गुरचरण ठाकुर, उपाध्यक्ष आकाश सिंह, सचिव यशवंत कुमार वर्मा, संयुक्त सचिव हिमांशु गिरी, मीडिया प्रभारी पप्पू कुमार दास, सूचना जनसंपर्क कोषांग प्रभारी नसीमुद्दीन अंसारी, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी नसरीन परवीन, दिव्यांग खेलकूद कोषांग प्रभारी आबिद अंसारी,आरटीआई कोषांग प्रभारी उत्तम कुमार,प्रखंड दिव्यांग रोजगार नियोजन से निगरानी प्रभारी रवि कुमार मंडल,डीपीओ सदस्य सुनील कुमार को नियुक्त किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में दिव्यांग सदस्यों ने भाग लिया।