आजसू पार्टी गिरिडीह द्वारा बाबा गुरुवार को साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर अंबेडकर चौक उन्हें नमन किया गया।इस दौरान उनकी प्रतिमा पर आजसू जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव के द्वारा माल्यार्पण कर उनके आदर्शों को आत्मसात करने की बातें कही गई।बताया गया कि इस अवसर पर पार्टी के द्वारा 7 सूत्री मांगों पर भी विचार विमर्श किया गया।बताया गया कि स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति लागू करने,जनगणना तथा पिछड़ों का आबादी अनुसार आरक्षण सुनिश्चित करना,पूर्व में जो जाति या अनुसूचित जाति जनजाति की सूची में शामिल हैं उन्हें अनुसूचित जनजाति में शामिल करने,बेरोजगारों को रोजगार देने,झारखंड के संसाधनों का लूट बंद करने और झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मान देने की बात पर गहन चर्चा की गई।बताया गया कि
इन तमाम मांगों को सरकार पूरा करें। अभी तो पार्टी शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को रख रही हैं। अगर सरकार नहीं मानी तो उग्र आंदोलन भी करना होगा तो पार्टी पीछे नहीं हटेगी।मौके पर संजय साहू, कंपू यादव, राजेश पंडित ,विश्वजीत राय, वीरेंद्र राम, संजीत तर्वे, विनोद रजक, छोटू रजक, भोलाराम, मनीष यादव, मयूर विश्वकर्मा,राजेश सिंह, दीपक पांडे, महिला जिला अध्यक्ष प्रियंका शर्मा,प्रखंड प्रमुख पूनम देवी, मनोज शर्मा, तनवीर अंसारी, विशाल वर्मा आदि मौजूद थे
 
	    	 
                                







 
                

