अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह नगर और कॉलेज ईकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा भारतीय संविधान के जनक एवं भारतीय गणराज्य के निर्माता डाॅ भीमराव आंबेडकर की 131 वीं जयंती उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। मौके पर उपस्थित अभाविप के नगर मंत्री अक्षय कुमार ने कहा कि देश को एक मजबूत संविधान देने के साथ साथ बाबासाहेब ने देश को नई दिशा देने का काम किया।
बाबासाहेब ने जिस तरह समाज मे फैले जातिवाद और भेदभाव को मिटाने के लिए जितने प्रयास किये, आज उसी का परिणाम है कि आज हम सब एक समाजिक समरसता के भाव से समाज मे रहते है। हम सभी युवा को उनके विचारों का अनुसरण करते हुए समाज को एक सूत्र में बांधे रखना चाहिए। वहीं गिरिडीह कॉलेज अघ्यक्ष अंकित राज ने कहा कि हम सबसे पहले और अंत में भारतीय है। इसी विचार के साथ समाज मे प्रत्येक वर्ग के लोग को रहना चाहिए लेकिन वर्तमान परिवेश में जिस तरह कुछ देशद्रोही विचार के लोग बाबासाहेब के नाम पर समाज मे विकृतियां फैला रहे है इससे हम सभी को सचेत रहना है। बाबासाहेब के नाम से संग़ठन बना हिंदुस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात पैदा कर रहे है वैसे लोगो को मुंहतोड़ जबाव देना है। मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशीष सिंह, नगर मंत्री अक्षय कुमार, कॉलेज अघ्यक्ष अंकित राज, नगर सह मंत्री बबलू यादव, उपाध्यक्ष राहुल पाण्डेय, आशुतोष मोदी, पवन राणा, आनंद पासवान, कॉलेज कार्यकारणी सदस्य अनुराग सागर, नवीन टाइगर,सूरज यादव,सोनू यादव, रोहित तिवारी आदि मौजूद रहें ।










