जमीन विवाद को लेकर शनिवार को सिरसिया में दो पक्षों में लगातार तीसरी बार खूनी संघर्ष हुआ। ज्ञात हो कि मौजा सिरसिया स्थित खाता नम्बर 26 व 28 को लेकर दिनेश पासवान एवं अरुण महतो के पक्ष से विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में झड़प हो गई। जिसमे दिनेश पासवान के पक्ष से अनिल पासवान जख्मी हुए हैं ,तथा अरुण महतो के पक्ष से नवीन कुमार जख्मी हुए हैं।तथा दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। लड़ाई झगड़े की सूचना पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम दल बल के साथ विवादित स्थल पर पहुंचकर मामले को शांत करवाए। इस जमीन को लेकर पूर्व में भी दिनांक 26 मार्च एवं 30 मार्च को भी दोनों पक्षों में झड़प हुई थी। इस संबंध में एक पक्ष के दिनेश पासवान का कहना है कि उक्त जमीन इनकी है जिसपर थाना के द्वारा प्रतिबंधित किए जाने के बाद इन्होंने फैसला प्रशासन के ऊपर छोड़ दिया था लेकिन दूसरे पक्ष ने उक्त जमीन पर बाउंड्री कर दिया। जिसका विरोध करने पर अरुण महतो वगैरह के द्वारा मारपीट कर इनके भाई अनिल पासवान एवं इन्हें भी जख्मी कर दिया है तथा प्रशासन के पहुंचने पर सहयोग किया गया और झगड़े को शांत करवाया गया वहीं अरुण महतो की बड़ी बहू सोनी कुमारी का कहना है कि उक्त जमीन इनकी सास चिंता देवी के नाम पर है जिसपर इनलोगों ने बाउंड्री कर एक छोटा रूम बनाया हुआ था तथा आज दिनेश पासवान, अर्मेन्द्र कुमार वगैरह के द्वारा जबरन इनके बाउंड्री को तोड़ दिया गया और मना करने पर हरवे हथियार से लैश होकर सभी ने मिलकर हमला कर दिया जिससे नवीन कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गए तथा इनकी छोटी सास वीणा देवी भी जख्मी हो गई हैं।जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बताते चलें कि उक्त विवादित भूमि विवाद को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों को जमीन पर काम लगाने से मना किया गया है लेकिन दोनों पक्ष प्रशासन की बात को न मानते हुए अपनी मर्जी से विवादित जमीन पर कार्य लगाते हैं जिसके कारण दोनों पक्षो के बीच मारपीट होती रहती है। फिलहाल पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है।