आत्म निर्भर भारत बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना :- लक्ष्मण सिंह
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम को ले जागरूकता शिविर आयोजित
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को गावां प्रखंड के सांख पंचायत भवन में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से सहायक निर्देशक राजीव कुमार व भाजपा नेता सह पूर्व आईजी लक्ष्मण सिंह उपस्थित थे। आयोजित शिविर में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम पर उपस्थित अधिकारियों ने विस्तारपूर्वक जानकारियां दी। सहायक निर्देशक राजीव कुमार ने इस योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह शिक्षित बेरोजगारों के लिए काफी उपयोगी है। उन्होंने अपने स्तर से इसका प्रचार-प्रसार जोर- शोर से करवाकर रोजगार दिलवाने का सार्थक पहल करने की वचनबद्धता दुहराई। उन्होंने कहा कि अचार, मोमबती, पापड़, टोकरी आदि का प्रशिक्षण लेकर खुद को स्वरोजगार कर सकती है इसके लिए बैंक भी लोन देगी। राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा शिल्पकार, कारीगरों को पहचान पत्र दिया जा रहा है। ताकि उन्हें पहचान पत्र से अपने सामान को निशुल्क ले जा सकते हैं और आयोजित मेले में बेच सकते हैं। इसके लिए उन्हें आरक्षण भी मिलेगा। उन्हें निशुल्क स्टॉल उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही प्रशिक्षण पाकर लोग छोटा-छोटा उद्योग लगाकर रोजगार की शुरुआत कर सकते हैं।
उन्होंने इसके प्रचार- प्रसार में जीविका दीदियों की अहम भूमिका बताते हुए कहा कि जीवन में खुशहाली लाने के लिए लोगों को रोजगार से जुड़ने की आवश्यकता है। इसके लिए उन्होंने इच्छाशक्ति की सख्त जरूरत बताई। भाजपा नेता सह पूर्व आईजी लक्ष्मण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार का एक महत्वपूर्ण निर्णय है। जिसे प्रधानमंत्री रोजगार योजना और ग्रामीण रोजगार सृजन योजना का विलय कर तैयार किया गया है। इस योजना अंतर्गत अधिक से अधिक 25 लाख रुपए तक का ऋण सुविधा का लाभ पीएमईजीपी के तहत लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते है कि सभी कोई स्वरोजगार करें कोई भी व्यक्ति किसी पर निर्भर नही हो इसके लिए सरकार लोन भी दे रही है। यह योजना का लाभ हर एक व्यक्ति उठाये।
मौके पर रंजीत कुमार, पूर्व मुखिया प्रवीण कुमार, उपेंद्र सिंह, केदार मिस्त्री, रेखा शर्मा व गावां बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर आकाश अमन समेत कई लोग उपस्थित थे।