पचम्बा क्षेत्र के खावा गांव में गुरुवार को अंचलाधिकारी रवि भूषण प्रसाद पहुंचे और एक जमीन विवाद को समझाया।बताया गया कि खावा में एक जमीन बंदोबस्ती में दिया हुआ था।इसको लेकर दो पक्षो में विवाद पिछले 1 सालों से चल रहा था।इसी मुद्दे पर सदर अंचल रवि भूषण प्रसाद के माध्यम से विबाद को सलटाने का कोशिश की गई।जिसमें दोनो पक्षो को सदर सीओ के द्वारा ये आश्वाशन दिया गया कि बहुत जल्द इसको सीमांकन कर इस जीमन के विवाद को समाप्त करवाया जाएगा










