कोलियरी क्षेत्र के कई हिस्सों में सीसीएल कर्मी द्वारा 25 अवैध खंतो की डोजरिंग की गई। बताया गया कि कई लोगों द्वारा अवैध खनन कर कोयला निकालकर बेचने का काम किया जा रहा था। इस कारण ब्लैक काम काफी बढ़ गया था। इसी को देखते हुए सीसीएल में इसे संज्ञान में लेते हुए कोलियरी अंतर्गत कबरीबाद माइंस, चिलगा ट्रांसपोर्ट रोड, कोपा, भडुवापहाड़ी इलाके में अवैध खन्तों के खिलाफ डोजरिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान अवैध रूप से संचालित 25 खंतो को नष्ट कर दिया गया। इस बाबत सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह ने बताया कि लगातार अवैध कोयला चोरी का काम हो रहा था। इसी को देखते हुए डोजरिंग अभियान चलाया गया। उन्होंने इस तरह के काम को गलत बताते हुए कहा कि पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। परियोजना पदाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन का भी इन्हें सहयोग मिल रहा है।










