मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा के सत्र 22 . 23 के new टीम का गठन मंगलवार को कुटिया गली स्थित युवा भवन में संपन्न हुआ। नए सत्र में अध्यक्ष का भार अर्चना केडिया नें संभाला तो सचिव पद का जिम्म रिया अग्रवाल को दिया गया।कोषाध्यक्ष का भार पूनम चिरानिया ने संभाला।सभी पदधारकों नें यहां पद और गोपनीयता की शपथ ली।शपत ग्रहण मारवाड़ी युवा मंच के वरिष्ठ गण सदस्यों ने करवाया। जिसमें संजय बुधौलिया, नील भारतीय,अमित बचुका शामिल थे।मौके पर समाज के वरिष्ठ गण मनोज जालान भी कार्यक्रम में शामिल थे। इनको वंदना मोदी द्वारा उनके लिखी नारी सशक्तिकरण पर कविता के लिए सम्मानित भी किया गया। साथ ही कराटे क्लास करवाने वाले दीपक श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया गया। शाखा की अध्यक्ष रही आशा खंडेलवाल ने अपने कार्य के लिए सभी सदस्य जिन्होंने साल भर तक उनके कार्य में कदम से कदम मिलाकर उनका साथ दिया। उनको भी वार्षिक पुरस्कार से नवाजा गया।
 
	    	 
                                







 
                

