24 मार्च से शुरू हो रहे मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा के सफल संचालन को लेकर मंगलवार को डीसी ऑफिस सभागार में एक बैठक संपन्न हुई।बैठक में जिले के उच्च अधिकारियों समेत सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी की उपस्थिति में एक समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ माहौल में संपन्न किया जाये, ताकि विधि व्यवस्था की कोई परेशानी ना हो। जानकारी दी गई कि 24 मार्च से प्रथम पाली में मैट्रिक की परीक्षा वहीं द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी। अधिकारियों को निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर ससमय प्रश्न पत्र पहुंचाने उत्तर पुस्तिका पहुंचाने की तैयारी पूर्व ही किया जाएं। बैठक के दौरान डीसी ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराई जाएं। साथ ही कोविड-19 का अनुपालन सख़्ती से की जाएं। उपायुक्त ने कहा कि पूर्व में भी केंद्रधीक्षकों को संबंधित परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा, पेयजल की सुविधा, कमरे में पर्याप्त रोशनी, शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया जा चुका है। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना के कारण 2 साल के अंतराल पर पुनः एक बार इस तरह की परीक्षा आयोजित की जा रही है। पूर्व के निर्देश और जैक द्वारा प्राप्त मार्गदर्शिका के आलोक में बैठक की गई। उपायुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी मजिस्ट्रेट के तौर पर व संबंधित बैंकर्स कोषागार के तौर पर काम करेंगे। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा, ऐसी विल्सन भेगरा, डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार,डीईओ पुष्पा कुजूर, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विशाल दीप खलको, एनडीसी डॉ सुदेश कुमार सहित सभी अनुमंडल पदाधिकारी व सभी प्रखंड के बीडीओ उपस्थित थे।
 
	    	 
                                







 
                

