देवघर के पंडा धर्मरक्षिणी सभा ने PM मोदी को बाबाधाम आने का निमंत्रण भेजा है, साथ ही पी एम से देवघर एयरपोर्ट का नाम बदल कर बाबा बैद्यनाथ के नाम से करने का आग्रह भी किया है। इस संबंध में पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सभा की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी को बैद्यनाथधाम आने का निमंत्रण भेजा गया है. उन्होंने पत्र में कहा है कि बैद्यनाथधाम के लोग एयरपोर्ट और एम्स लोकार्पण के लिए एक महान शिवभक्त प्रधानमंत्री का बाट जोह रहा है।
 
	    	 
                                







 
                

