साइबर अपराधियों ने गावां प्रखंड के चिहुटियां निवासी नितेश कुमार पिता स्व लालो यादव के एकाउंट से 12000 हजार रुपए उड़ा लिए। इस संबंध में भुक्तभोगी युवक ने गावां थाना में आवेदन देकर साइबर अपराधियों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया है कि दिल्ली से फोन आया कि मैं तुम्हारा दोस्त पूरन बोल रहा हूं। मेरा किसी के पास पैसा फंसा हुआ है। दस हजार तुम्हारे एकाउंट में भेजवा रहा हूं। मेरे एकाउंट में कुछ गड़बड़ हो गया है। इसके बाद उन्होंने एक ओटीपी भेजा और ओके करने बोला। ओके करते ही मेरे एकाउंट से दस हजार रुपये खाली हो गया। फिर बोला कि पैसा आया नहीं है दो हजार रुपए और डालकर ओके करो। ओके करते ही कुल मिलाकर मेरे एकाउंट से बारह हजार रुपये खाली हो गया है। उन्होंने बताया कि बाद में मैंने अपने दोस्त पूरन से बात किया तो उन्होंने कहा कि मेरे पास फोन नहीं लगा, मैं नहीं जानता हूं।










